मुंबई : एनआईए की एक विशेष अदालत ने सोमवार को एक एटीएस अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया, साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. वह 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट मामले (Malegaon blast case) की सुनवाई में कई बार अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए. ये अधिकारी एटीएस की प्रारंभिक जांच टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कई गवाहों के बयान दर्ज किए थे. अब अदालत ने उन्हें 2 मई को बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है.
मुंबई के सत्र न्यायालय में मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई नियमित रूप से हो रही है. देश में चर्चित मालेगांव ब्लास्ट मामले में कई नामचीन लोग भी आरोपी हैं. इसमें कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह जैसे कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस बम विस्फोट में कई लोग मारे गए थे. कई लोग घायल भी हुए. इस मामले में अब तक करीब 34 गवाहों के बयान हो चुके हैं.
एटीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि वे गवाह को नियमानुसार कोर्ट में पेश करें और उसके बयान दर्ज कराएं. हालांकि, अधिकारी कई सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे. लिहाजा आखिरकार कोर्ट ने एटीएस अधिकारी पर जुर्माना लगाया और जमानती वारंट भेजा है.