वरंगल :तेलंगाना के वारंगल जिले के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक वृद्ध व्यक्ति की मदद करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां एक एक वृद्ध व्यक्ति तीन दिन से कीचड़ में फंसा हुआ था, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इस बीच सब-इंस्पेक्टर ने मानवता दिखाई और तीन दिन से कीचड़ में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला. साथ ही सब-इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग को गोद में उठाकर एक किलोमीटर तक पैदल चलकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
सब-इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, वृद्ध को कीचड़ से निकाल पहुंचाया अस्पताल - वारंगल पुलिस सब इंस्पेक्टर ने दिखाई मानवता
तेलंगाना के वारंगल जिले में इन दिनों एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर द्वारा दिखाई मानवता चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, सब-इंस्पेक्टर ने कीचड़ में फंसे एक वृद्ध को न सिर्फ बाहर निकाला बल्कि उसे गोद में उठाकर एक किलोमीटर तक पैदल चलकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसका घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वारंगल जिले के कोंडापुरम रायपार्थी मंडल की है. जहां तीन दिन पहले यहां एक वृद्ध चरवाहा झील के किनारे भेड़ चराने गया और कीचड़ में फंस गया. जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर बी. राजू मौके पर पहुंचे और वृद्ध व्यक्ति को कीचड़ से बाहर निकाला और उसके लिए कपड़े की व्यवस्ठा की. साथ ही उसे सरकारी अस्पताल ले गए. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सब-इंस्पेक्टर राजू की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान शेविंग करता दिखा शख्स, जांच के आदेश