जालंधर/झारसुगुड़ा/ शिलांग/रामपुर :उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और मेघालय में बुधवार को उपचुनाव हुए. इनमें पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश की दो और मेघालय तथा ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ है जबकि पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. जालंधर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 50.27 प्रतिशत वोट पड़े जबकि उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर क्रमश: 41.78 फीसदी और 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर 68.12 और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 91.56 फीसदी मतदान हुआ.
पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट-जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का इस साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद रिक्त हुयी इस संसदीय सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल(शिअद) और भारतीय जनता पार्टी के बीच दलित बहुल इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है. विपक्षी दलों के नेताओं ने 'आप' पर कई बूथ पर बाहरी लोगों को तैनात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है.
कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आए 'आप' नेता और कार्यकर्ता अब भी लगभग हर गांव और वार्ड में मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अफसर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जालंधर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं. इनमें से 8,44,904 पुरुष मतदाता, 7,76,855 महिला मतदाता और 41 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव मैदान में कुल 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर 'आप' में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह अटवाल मैदान में हैं. अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं। चरणजीत सिंह अटवाल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है.
ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट -ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और उससे पहले ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गयीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने कहा, किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. ढल ने कहा कि तेज गर्मी के कारण दोपहर में मतदान की गति कम हुई क्योंकि दोपहर तीन बजे झारसुगुड़ा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि कतार में खड़े मतदाताओं को राहत देने के लिए पेयजल और तरबूज वितरित किया गया.
इस सीट से विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. बीजद ने दास की बेटी दीपाली दास को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भाजपा ने तांकाधर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के टिकट पर दिवंगत विधायक बीरेन पांडेय के बेटे तरुण पांडेय किस्मत आजमा रहे हैं.