दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. परिणाम तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर.

राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!
राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

By

Published : Mar 8, 2022, 6:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन 10 मार्च को ये तस्वीर साफ हो जाएगी. विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर कांग्रेस के वोट शेयर को गिराया हो, लेकिन इस बार कांग्रेस परिणामों में उलटफेर होने का दावा कर रही है. जिस तरह से कांग्रेस अटकलें लगा रही है, क्या प्रदेश में उलटफेर होगा. ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं उत्तराखंड में वोट शेयर के बारे में.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

क्या भाजपा के कई नेता गफलत में हैं
वहीं, वोट शेयर के मामले में उत्तराखंड में दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस औसतन 30 से 35 के बीच ही उत्तराखंड का मत प्रतिशत अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन 2017 के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित थे और भाजपा के वोट शेयर में गजब का उछाल देखने को मिला था. भाजपा के कई नेता आज भी उसी गफलत में है कि 2017 के मत प्रतिशत से ही मुकाबला होगा और उसी 46 फीसदी मत प्रतिशत के आस पास ही भाजपा का वोट शेयर रहने वाला है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

अब तक का वोट शेयर
उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस जीत कर आई और 36 सीटें अपने नाम किया था. कांग्रेस पार्टी का पूरे प्रदेश में वोट परसेंट 26.91% रहा था. जबकि दूसरे नंबर पर 19 सीटों के साथ भाजपा का वोट परसेंट 25.45% था. वर्ष 2007 में हुए उत्तराखंड के दूसरे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई थी और 34 सीटें जीती थी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस
इसमें एक खास बात यह भी है कि यह चुनाव केवल 69 सीटों पर लड़ा गया क्योंकि (बाजपुर 59) विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी जनक राज शर्मा जो उधम सिंह नगर के जिला पंचायत भी रह चुके थे और कांग्रेस के बेहद प्रभावशाली नेता थे वह चुनाव प्रचार के दौरान एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हो गए और इस सीट पर चुनाव टल गए. इस तरह से 2007 विधानसभा चुनाव परिणाम में सरकार बनाने वाली भाजपा का वोट प्रतिशत 31.90% रहा और 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट प्रतिशत 29.59% रहा.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के आंकड़े!

2012 में कांग्रेस की बनी थी सरकार
वर्ष 2012 में हुए तीसरे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा को मात दी और इस बार टक्कर कांटे की थी. कांग्रेस 32 सीटें जीतकर आई और भाजपा 31 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि यहां पर जीत कर आये बीएसपी के तीन और निर्दलीय तीन विधायकों की भूमिका बेहद अहम थी. वर्ष 2012 में 32 सीटों के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस का पूरे प्रदेश में वोट परसेंटेज 34.03% रहा और दूसरे नंबर पर 31 सीटों के साथ रहने वाली भाजपा का वोट परसेंट 33.13% रहा था. वर्ष 2017 में बीजेपी ने मोदी लहर में प्रचंड जीत हासिल की.

पढ़ें:UP Elections 2022: दूरबीन से स्ट्रांग रूम की निगहबानी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता

मोदी लहर का जादू
भाजपा ने 57 सीटें जीतकर उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. इस दौरान मोदी लहर ने विपक्षियों की जड़ें हिला दीं. 57 सीट लाने वाली भाजपा को लोगों का भी खूब आशीर्वाद मिला. विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लाने वाली भाजपा का वोट परसेंट बढ़कर 46.51% हो गया तो वहीं 11 के आंकड़े पर सिमटी कांग्रेस का वोट परसेंट 33.49% हो गया.

जानिए कांग्रेस का दावा
उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बात को स्वीकार किया है पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में गजब का उछाल देखने को मिला था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि इस बार इसके ठीक उलट होगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस आंकड़े पर भाजपा का मत प्रतिशत था उस आंकड़े को कांग्रेस स्पर्श करेगी और भाजपा का वोट शेयर गिरेगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह की भाजपा की कथनी और करनी रही है उस हिसाब से जनता ने जो अपना मत बनाया है उसके हिसाब से इस बार भाजपा अपने न्यूनतम पायदान पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details