दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vivekananda murder case: वाईएसआरसी सांसद की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार न्यायालय - विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता नरेड्डी याचिका

सुप्रीम कोर्ट एस विवेकानंद रेड्डी की बेटी की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है. याचिका में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी को अग्रिम जमानत देने के तेलंगाना हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है.

Vivekananda Reddy murder case: Court ready to hear against anticipatory bail of YSRC MP
वाईएसआरसी सांसद की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार न्यायालय

By

Published : Jun 9, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय वाई एस विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता नरेड्डी की ओर से दाखिल उस याचिका पर 13 जून को सुनवाई करने के लिए राजी हो गया, जिसमें दिवंगत सांसद (विवेकानंद रेड्डी) की हत्या के मामले में वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसी) के सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी को अग्रिम जमानत देने के तेलंगाना उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है.

सुनीता रेड्डी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने इस याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश किया. याचिका में कहा गया है, 'आरोपी मेरे पिता की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है. उच्च न्यायालय ने शुरुआत में अंतरिम राहत नहीं दी थी. लेकिन, अब उसने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उसे (अविनाश रेड्डी को) राहत प्रदान कर दी है.'

इसके बाद, शीर्ष अदालत याचिका पर 13 जून को सुनवाई करने पर सहमत हो गया. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने 31 मई को अविनाश रेड्डी को अग्रिम जमानत दे दी थी और जांच पूरी होने तक उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया था. आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाई विवेकानंद रेड्डी की राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च 2019 को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना हाईकोर्ट से अविनाश रेड्डी को राहत, मिली सशर्त अग्रिम जमानत

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई अविनाश रेड्डी इस मामले में सीबीआई जांच के दायरे में हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी इस साल अविनाश रेड्डी से मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने अविनाश रेड्डी के पिता वाई एस भास्कर रेड्डी को विवेकानंद रेड्डी की हत्या के सिलसिले में 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. भास्कर रेड्डी ने बाद में अग्रिम जमानत याचिका के साथ तेलंगाना उच्च न्यायालय का रुख किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details