नई दिल्ली : कोरोना संकट के चलते रूसी उप प्रधान मंत्री यूरी बोरिसोव भारत दौरा रद्द हो गया है.
वे इस महीने के अंत में भारत-रूस व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग का दौरा करने वाले थे.
बता दें कि इसके पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यह दौर कैंसिल कर दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर आने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने यह दौरा टाल दिया था.