इडुक्की (केरल) : सड़क पर आ गए एक जंगली हाथी को जंगल के एक वन चौकीदार के द्वारा बहादुरी के साथ पीछे हटने के लिए कहने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कोच्चि-दनुशकोडी एनएच पर वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहे जंगली हाथी को पीछे हटने के लिए दोपहिया वाहन सवार वन चौकीदार चिल्लाता है.
जंगली हाथी के सड़क पर होने की सूचना मिलने के बाद जंगल के वन चौकीदार शक्तिवेल मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि हाथी वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर रहा था. इस पर शक्तिवेल ने अपने दोपहिया वाहन को हाथी के बहुत पास रोक दिया और उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने हाथी को सड़क पर न खड़े होने और जंगल में जाने के लिए कहा. इस पर हालांकि हाथी पहले तो अडिग रहा, लेकिन फिर वह आक्रामता के साथ शक्तिवेल की ओर मुड़ता है. वहीं बिना घबराए शक्तिवेल अपनी जगह पर ही खड़े रहे, और अंतत: हाथी को वापस जंगल में वापस भेजने में कामयाब रहे. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है.