दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वन चौकीदार ने सड़क पर आए हाथी को चिल्लाकर जंगल में भेजा, वीडियो वायरल - Idukki kerala

केरल के इडुक्की में वन चौकीदार के द्वारा बहादुरी से जंगली हाथी को सड़क से जाने के लिए चिल्लाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.पढ़ें पूरी खबर...

The forest watchman shouted at the elephant on the road and sent it to the forest.
वन चौकीदार ने सड़क पर आए हाथी को चिल्लाकर जंगल में भेजा

By

Published : Oct 29, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 5:00 PM IST

इडुक्की (केरल) : सड़क पर आ गए एक जंगली हाथी को जंगल के एक वन चौकीदार के द्वारा बहादुरी के साथ पीछे हटने के लिए कहने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कोच्चि-दनुशकोडी एनएच पर वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहे जंगली हाथी को पीछे हटने के लिए दोपहिया वाहन सवार वन चौकीदार चिल्लाता है.

देखें वीडियो

जंगली हाथी के सड़क पर होने की सूचना मिलने के बाद जंगल के वन चौकीदार शक्तिवेल मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि हाथी वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर रहा था. इस पर शक्तिवेल ने अपने दोपहिया वाहन को हाथी के बहुत पास रोक दिया और उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने हाथी को सड़क पर न खड़े होने और जंगल में जाने के लिए कहा. इस पर हालांकि हाथी पहले तो अडिग रहा, लेकिन फिर वह आक्रामता के साथ शक्तिवेल की ओर मुड़ता है. वहीं बिना घबराए शक्तिवेल अपनी जगह पर ही खड़े रहे, और अंतत: हाथी को वापस जंगल में वापस भेजने में कामयाब रहे. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है.

शक्तिवेल का कहना है कि स्थानीय लोगों के बीच 'शॉर्ट-टेल्ड टस्कर' के नाम से मशहूर यह टस्कर तभी आक्रामक हो जाता है, जब कोई पटाखों का इस्तेमाल करके उसे भगाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि उसी क्षेत्र में एक और टस्कर है जिसे 'जैकफ्रूट टस्कर' के रूप में जाना जाता है, जो बहुत आक्रामक है और अक्सर सड़क पर मोटर चालकों पर हमला करता है. उसी सड़क पर पहले शूट किए गए एक अन्य वीडियो में एक टस्कर के हमले से ऑटो बाल-बाल बचता हुआ दिखाई पड़ रहा है. शक्तिवेल ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन हाथी हैं और तीनों आपस में हिंसक रूप से लड़ते हैं.

ये भी पढ़ें -Elephant Human Conflict: कोरबा में हाथियों ने बच्चे की मौत का इस तरह लिया बदला

Last Updated : Oct 29, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details