कुल्लू : रिहायशी इलाके में लोगों पर या पालतू जानवरों पर तेंदुए के हमले की तस्वीरें आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन गुरुवार को कुल्लू की तीर्थन घाटी से जो तस्वीरें सामने आईं वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी हैं. गुरुवार को बंजार की तीर्थन घाटी में एक तेंदुआ सड़क पर आ गया. जिसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए और मौके पर लंबा जाम लग गया. तेंदुआ वहां करीब एक घंटे तक घूमता रहा और लोग भी तेंदुए को देखने के लिए गाड़ियों से उतर आए.
लोगों के साथ खेलने लगा तेंदुआ
तेंदुआ बहुत ही हिंसक प्रवृति का जानवर होता है, लेकिन बंजार में सड़क पर निकला ये तेंदुआ इतना शांत रहा कि वो वहां मौजूद लोगों के साथ खेलने लगा. तेंदुए ने इस दौरान किसी पर भी हमला नहीं किया. लोग भी तेंदुए के साथ खेलने लगे और तस्वीरें खींचने लगे.
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
सड़क पर तेंदुए को देख वहां से गुजरती गाड़ियां रुक गईं, जिसकी वजह से वहां लंबा जाम लग गया. सड़क पर मस्ती करते हुए तेंदुए को देखकर लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं. कई लोग अपनी गाड़ियों से उतरकर तेंदुए के साथ खेलते और तस्वीरें खींचते नजर आए. तेंदुए ने इस दौरान किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया.