दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत 'अत्यंत नाजुक'

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत अत्यंत गंभीर है. वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी बेटी मल्लिका दुआ (Vinod Duas daughter and actress Mallika Dua) ने बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हुए थे. मल्लिका की मां का जून में निधन हो गया था.

Vinod Dua @ Twitter
विनोद दुआ@ट्वीटर

By

Published : Nov 29, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ इस समय सघन चिकित्सा इकाई (Intensive care unit) में भर्ती हैं. दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे 67 वर्षीय विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती चिन्ना दुआ का कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जून में निधन हो गया था.

बेटी मल्लिका दुआ ने लिखा कि मेरे पिता जी आईसीयू में हैं और उनकी हालत अत्यंत नाजुक है. उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से खराब हो रहा था. वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने असाधारण जीवन जिया है और हमें भी ऐसा ही जीवन दिया है.

यह भी पढ़ें- अमानवीय : बेंगलुरू के ESI अस्पताल में एक साल से सड़ रहा है दो कोरोना संक्रमितों का शव

वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं. वह बहुत प्रिय और श्रद्धेय हैं. मैं आप सबसे यह प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो. कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. पत्रकार की हालत तभी से खराब है और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. विनोद दुआ की एक और बड़ी बेटी बकुल दुआ मनोवैज्ञानिक हैं.

(एजेंसी)

Last Updated : Nov 29, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details