दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : फिल्मी अंदाज में मगरमच्छ को कंधे पर ले गया ग्रामीण, वीडियो वायरल

ललितपुर में एक गांव में निकले मगरमच्छ (Crocodile In Lalitpur) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद मगरमच्छ का मुंह रस्सी से बांधकर (Crocodile Mouth Tied With Rope) फिल्मी अंदाज में एक ग्रामीण उसे छोड़ने निकल पड़ा. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:04 AM IST

ललितपुर में मगरमच्छ को कंधे पर ले जाता ग्रामीण.

ललितपुर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मगरमच्छ दिखने पर गांव में दहशत फैल गई. मगरमच्छ की सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने उसका मुंह बांध दिया. इसके बाद उसे एक ग्रामीण फिल्मी अंदाज में कंधे पर लेकर नहर की तरफ चल पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी, ललितपुर वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई.

पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनोरा का है. यहां गांव निवासी आजाद सिंह ठाकुर के तालाब से मगरमच्छ निकलने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देखते ही देखते गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर ललितपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने रजवारा गांव निवासी सोहन रैकवार, संजू रैकवार और अन्य ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर मगरमच्छ को पकड़ लिया. वहीं, रस्सी से कसकर मगरमच्छ का मुंह बांध दिया. इसके बाद ग्रामीण सोहन और संजू ने मगरमच्छ को फिल्मी अंदाज में कंधे पर रख लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वन विभाग की टीम ने बताया कि मगरमच्छ को ग्रामीण सोहन और संजू कंधे पर रखकर तालाब से 300 मीटर की दूरी पर खड़ी पिकअप तक ले गए. इस दौरान मगमच्छ का मुंह बांधा गया था. इसके बाद मगरमच्छ को पिकअप वाहन की मदद से सजनाम बांध तक पहुंचाया गया. वहीं, मगरमच्छ के मुंह से रस्सी को खोलकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में गायब हो रही थी बकरियां और कुत्ते, चोर निकला मगरमच्छ!

यह भी पढ़ें- Watch Video: कुशीनगर में पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद काबू में आया मगरमच्छ

ABOUT THE AUTHOR

...view details