ललितपुर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मगरमच्छ दिखने पर गांव में दहशत फैल गई. मगरमच्छ की सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने उसका मुंह बांध दिया. इसके बाद उसे एक ग्रामीण फिल्मी अंदाज में कंधे पर लेकर नहर की तरफ चल पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी, ललितपुर वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई.
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनोरा का है. यहां गांव निवासी आजाद सिंह ठाकुर के तालाब से मगरमच्छ निकलने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देखते ही देखते गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर ललितपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने रजवारा गांव निवासी सोहन रैकवार, संजू रैकवार और अन्य ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर मगरमच्छ को पकड़ लिया. वहीं, रस्सी से कसकर मगरमच्छ का मुंह बांध दिया. इसके बाद ग्रामीण सोहन और संजू ने मगरमच्छ को फिल्मी अंदाज में कंधे पर रख लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.