दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JDU ने माना राहुल गांधी I.N.D.I.A. का विश्वसनीय चेहरा नहीं? बोले- 'भरोसेमंद फेस से चुनाव जीतने में आसानी होगी' - राहुल गांधी

INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बुधवार 6 दिसंबर को होने वाली बैठक को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के अनुसार बैठक टल गई है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि बैठक टली है तो नई तिथि घोषित होगी. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान
मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:14 PM IST

मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान

पटना: 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग होगी या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं बैठक को लेकर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक टलने को लेकर मुझे अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. वहीं वित्त मंत्री के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि वो राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन का विश्वसनीय चेहरा नहीं मानते हैं

इंडिया गठबंधन की बैठक पर विजय चौधरी: विजय चौधरी ने कहा कि बैठक टलेगी तो फिर होगी. बैठक अगर स्थगित हुई है तो उसके कोई ठोस कारण होंगे. क्या खटपट को लेकर बैठक टली है क्योंकि इसमें प्रमुख दल के नेता शामिल नहीं हो रहे थे. इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा बैठक होती तभी कुछ स्पष्ट होता.

'कोई विश्वसनीय चेहरा होता है तो..'- विजय चौधरी: नीतीश के नेतृत्व पर विजय चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि ये सभी घटक दलों ने मिल कर तय कर लिया है. अगर बीजेपी बाहर हो जाती है तो पीएम आसानी से चुन लिया जायेगा. कोई विश्वसनीय चेहरा होता है तो बड़ी आसानी हो जाती है. बीजेपी को सत्ता से बाहर करना नामुमकिन नहीं है.

"हम लोगों का शुरू से मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का साझा उम्मीदवार हो. इससे आसानी से बीजेपी को परास्त किया जा सकता है. ऐसे इन नतीजों के भी संकेत सब लोग बैठ कर समझेंगे."-विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री,बिहार

नीतीश ने बैठक से बनायी दूरी!: 6 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, लेकिन बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा को भेज रहे हैं. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जाने में अपनी असमर्थता जताई है.

बैठक टलने की पुष्टि नहीं: वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होने नहीं जाएंगे. व्यस्तताओं की वजह से वि इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. सपा नेता अखिलेश यादव के भी बयान आए हैं और इसी कारण खटपट की सूचना के बाद बैठक टलने की खबर आ रही हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से अभी बिहार के नेता पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें-INDIA गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल होने पर सस्पेंस, क्या कांग्रेस से नाराज हैं बिहार CM?

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details