दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल की पहाड़ियों के बीच दौड़ती सुपरकार्स का नजारा आपका भी मन मोह लेगा - video of supercars on arunachal highway

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें फरारी और पोर्शे जैसी सुपरकार्स अरुणाचल के हाइवे से गुजर रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और पहाड़ों के बीच से गुजरती सुपरकार्स का वीडियो आपको भी रोमांचित कर देगा.

spercars
spercars

By

Published : Sep 19, 2021, 1:45 PM IST

ईटानगर:फरारी और पोर्शे जैसी सुपरकारें (supercars) लगातार रिमझिम बारिश के बीच अरुणाचल प्रदेश के जोखिम भरे इलाकों में ऊंचाई वाली सड़कों को पार कर गईं. इस नज़ारे ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (arunachal cm pema khandu) को भी रोमांचित कर दिया. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर चीन की सीमा से लगे ऊपरी सियांग जिले में पहाड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती लग्जरी स्पोर्ट्स कारों का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के बैकग्राउंड में जॉन डेनवर का 'रॉकी माउंटेन हाई' गाना बज रहा है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि "इन सुंदर कारों को अरुणाचल के हाइवे पर रफ्तार भरते देखना अद्भुत और शानदार है. हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अरुणाचल खुद को सुपरकार के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग डेस्टिनेशनल में से एक के रूप में पेश करने में सक्षम है"

मेट्रो सिटीज में ऐसी कारें भले आकर्षण का केंद्र ना बनती हों लेकिन पहाड़ी राज्य अरुणाचल प्रदेश में खूबसूरत नजारों के बीच सड़क से गुजरती सुपरकार्स ने स्थानीय लोगों के साथ वीडियो देखने वाले लोगों को भी रोमांचित किया.

इससे पहले, गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट हवाईअड्डे पर अपने समर्थकों के साथ फेरारी, एस्टन मार्टिन, ऑडी, पोर्शे और लेम्बॉर्गिनी सहित कई सुपरकारों का एक वीडियो जारी किया था.

पेमा खांडू ने ट्वीट किया था, " ये अरुणाचल में सड़क की गुणवत्ता में सुधार का एक प्रमाण है, पहली बार, सुपरकारें अरुणाचल में पहुंची हैं. क्लब पूर्वी अरुणाचल की सड़कों पर 1,000 किलोमीटर का सफर करेगा. सुपरकार की सवारी करने वाले, लुभावने दृश्यों के साथ चलने वाली मंत्रमुग्ध करने वाली सड़कों का आनंद लेते हैं"

कारों के इन वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने देखा और इसने कई लोगों को रोमांचित किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ कारें द रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की हैं, जो कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ यहां छुट्टियां मना रहे हैं. ये डीलक्स कारें एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने से पहले पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 1,000 किमी के इलाके से गुजरीं

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details