ईटानगर:फरारी और पोर्शे जैसी सुपरकारें (supercars) लगातार रिमझिम बारिश के बीच अरुणाचल प्रदेश के जोखिम भरे इलाकों में ऊंचाई वाली सड़कों को पार कर गईं. इस नज़ारे ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (arunachal cm pema khandu) को भी रोमांचित कर दिया. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर चीन की सीमा से लगे ऊपरी सियांग जिले में पहाड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती लग्जरी स्पोर्ट्स कारों का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के बैकग्राउंड में जॉन डेनवर का 'रॉकी माउंटेन हाई' गाना बज रहा है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि "इन सुंदर कारों को अरुणाचल के हाइवे पर रफ्तार भरते देखना अद्भुत और शानदार है. हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अरुणाचल खुद को सुपरकार के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग डेस्टिनेशनल में से एक के रूप में पेश करने में सक्षम है"
मेट्रो सिटीज में ऐसी कारें भले आकर्षण का केंद्र ना बनती हों लेकिन पहाड़ी राज्य अरुणाचल प्रदेश में खूबसूरत नजारों के बीच सड़क से गुजरती सुपरकार्स ने स्थानीय लोगों के साथ वीडियो देखने वाले लोगों को भी रोमांचित किया.
इससे पहले, गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट हवाईअड्डे पर अपने समर्थकों के साथ फेरारी, एस्टन मार्टिन, ऑडी, पोर्शे और लेम्बॉर्गिनी सहित कई सुपरकारों का एक वीडियो जारी किया था.