नई दिल्ली : उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( Vice President M Venkaiah Naidu) ने बुधवार को अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिये. आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप राष्ट्रपति के सचिवालय ने एक पुस्तिका जारी की, जिसमें नायडू के पिछले चार साल के कई कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है.
इस ई-बुक को कई भाषाओं में जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर नायडू देश में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. नायडू ने 11 अगस्त, 2017 को उप राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.
बयान के अनुसार, नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर कोविड महामारी के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रबंध किये. इसका नतीजा रहा कि साल 2020-21 (बजट सत्र तक) में सदन का कामकाज 95.82 प्रतिशत रहा जो 2017-18 में 48.17 प्रतिशत था.
इसमें कहा गया है कि साल 2020-21 के दौरान राज्यसभा में 44 विधेयक पारित किये गए जो पिछले चार साल में सर्वाधिक था. इसके अलावा इसी अवधि में राज्यसभा की आठ समिति 74 रिपोर्ट सौंपी और यह भी पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है.