झुंझुनू/सीकर/सुजानगढ़. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ आज 8 सितंबर को पहली बार (Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Tour) राजस्थान के दौरे पर हैं. वे सुबह 9 बजे झुंझुनू स्थित अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे, जहां हेलीपैड में उनका जोरदार स्वागत किया गया. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गांव में खुशी की लहर है. उन्होंने राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद स्कूल भवन की नींव रखी. इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सालासर मंदिर में दर्शन किए. बाद में हेलीकॉप्टर से खाटू श्यामजी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशियों की कामना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रही.
इसके बाद उपराष्ट्रपति मंदिर से जयपुर के लिए रवाना हो गए. यहां वे जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इससे पहले अपने पैतृक गांव किठाना में लोगों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सादगी से जीवन जीने और शिक्षा पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि आज किसान परिवार का कोई व्यक्ति इस पद तक पहुंचा है. इसे देखकर संविधान निर्माता को बहुत बड़ा सुख मिलेगा. मैं इसी मिट्टी का लाल हूं और हर दिन गांव को याद करता हूं. धनखड़ ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पृष्ठभूमि देखकर लगता है कि हालात अब बेहतर होते जा रहे हैं. धनखड़ ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लड़के-लड़की में फर्क मत करो और उन्हें जो करना है करने दो. उपराष्ट्रपति ने केंद्र की उज्जवला योजना की तारीफ की और पश्चिम बंगाल का उदाहरण दिया.
पढ़ें- उपराष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान आ रहे धनखड़, खाटू श्याम जी का करेंगे दर्शन
बच्चे दिखे काफी खुशःउपराष्ट्रपति ने गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के स्कूल की नई बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया. धनखड़ ने अपनी पांचवी क्लास तक की पढ़ाई यहीं से की है. इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने उनका अभिनंदन किया. सभी बच्चे देश के उपराष्ट्रपति को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे. स्कूल बिल्डिंग के शिलान्यास के मौके पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा ने कि उपराष्ट्रपति या राज्यपाल बनने के बाद हमारी गाड़ियों के कांच नीचे नहीं होते हैं. लेकिन यह हमारी मजबूरी है. सुरक्षा के चलते हमें ऐसी गाड़ियों में चलना होता है. लेकिन यह मत समझना हम आपसे दूर हैं. उन्होंने कहा कि गांव गांव में हर व्यक्ति और परिवार को सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहिए.