दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, जानें, कैसे होता है यह चुनाव, कौन डाल सकता है वोट - उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (nda candidate jagdeep dhankhar) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, यूपीए की संयुक्त कैंडीडेट मार्गरेट अल्वा (upa candidate margaret alva) हैं.

Vice Presidential Election 2022
उपराष्ट्रपति का चुनाव

By

Published : Aug 6, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 (Vice President Election 2022) के लिए संसद भवन में सुबह 10 बजे से वोट डा जा रहे हैं. इसके तुरंत बाद वोटों की काउंटिग शुरू होगी. शाम तक इसका फैसला हो जाएगा कि कौन नया उपराष्ट्रपति होगा.

बता दें, एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (nda candidate jagdeep dhankhar) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, यूपीए की संयुक्त कैंडीडेट मार्गरेट अल्वा (upa candidate margaret alva) हैं. अगर आंकड़ों पर एक नजर डालें तो जगदीप धनखड़ का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. आइये हम आपको बताते हैं कि उपराष्ट्रपति का चुनाव (Vice President Election 2022) कैसे होता है, कौन इसमें मतदान करता है, किस तरह वोटों की गिनती की जाती है.

भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति का जिक्र

भारत के संविधान के अनुच्छेद 63 ते मुताबिक भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा.

वहीं, संविधान के अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति 'राज्यों की परिषद का पदेन अध्यक्ष होगा'.

अनुच्छेद 65 के अनुसार 'राष्ट्रपति की मृत्यु, इस्तीफे या हटाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति उस तारीख तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा जब तक कि नए राष्ट्रपति की नियुक्ति नहीं की जाती.

कब होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

भारत के संविधान के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा हो जाने के 60 दिनों के अंदर चुनाव कराना जरूरी होता है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करता है.

यह निर्वाचन अधिकारी किसी एक सदन का सेक्रेटरी जनरल होता है.

निर्वाचन अधिकारी चुनाव को लेकर पब्लिक नोट जारी करता है और उम्मीदवारों से नामांकन मंगवाता है.

कौन-कौन डाल सकता है वोट?

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अहम संवैधानिक पद हैं.

दोनों पदों का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करती है. यानी चुनाव जनता की बजाय उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि करते हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ सांसद ही वोट डाल सकते हैं. वहीं, राष्ट्रपति के चुनाव में राज्‍यों के विधानमंडलों के सदस्यों को भी मतदान का अधिकार होता है.

उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के मनोनीत सदस्य भी वोट डाल सकते हैं. जबकि राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी सदन के मनोनीत सदस्य को वोट नहीं डाल सकते.

उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार को कम-से-कम 20 सांसद बतौर प्रस्तावक और 20 सांसद बतौर समर्थक दिखाने की शर्त पूरी करनी होती है.

उम्मीदवार संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए.

अगर कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा.

काउंटिंग का खास तरीका

काउंटिंग में सबसे पहले देखा जाता है कि सभी उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता वाले कितने वोट मिले हैं.

उम्मीदवारों को मिले पहली प्राथमिकता वाले वोटों को जोड़ा जाता है. इसके बाद कुल संख्या को 2 से विभाजित किया जाता है और भागफल में 1 जोड़ दिया जाता है.

इसके बाद जो संख्या मिलती है उसे वह कोटा माना जाता है, जो किसी उम्मीदवार को काउंटिंग में बने रहने के लिए आवश्यक है.

अगर कोई उम्मीदवार पहली ही काउंटिंग में जीत के लिए जरूरी कोटे के बराबर या उससे अधिक वोट हासिल कर लेता है तो उस उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है.

अगर रिजल्ट नहीं निकल पाता तो इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है. फिर सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव की रेस से बाहर कर दिया जाता है. लेकिन उसे पहली प्राथमिकता देने वाले वोटों में यह देखा जाता है कि वोटिंग में दूसरी प्राथमिकता किसे दी गई है. इसके बाद दूसरी प्राथमिकता वाले इन वोटों को दूसरे उम्मीदवारों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

इन वोटों के ट्रांसफर करने के बाद अगर किसी उम्मीदवार के वोट कोटे वाली संख्या के बराबर या उससे अधिक हो जाते हैं तो उस उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया जाता है.

यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक किसी एक उम्मीदवार को कोटे के बराबर वोट हासिल ना हो जाए.

पढ़ें:Vice President Election: आज VP का चुनाव, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर

विवाद की स्थिति में
राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी भी संदेह या विवाद सामने आने पर संविधान के अनुच्छेद-71 के मुताबिक, फैसले का अधिकार केवल देश की सुप्रीम कोर्ट को है.

Last Updated : Aug 6, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details