नई दिल्ली:बजरंग दल द्वारा उज्जैन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को महाकाल के दर्शन से रोकने और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर देश में एक नई बहस छिड़ गई है. गौरतलब है कि अयान मुखर्जी ने निर्देशित फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ के प्रमोशन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों जुटे हुए हैं. अयान मुखर्जी भी उज्जैन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ मौजूद थे. उन्होंने महाकाल के दर्शन किए लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मंदिर के बाहर प्रतिरोध के कारण महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए.
प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. दरअसल रणबीर कपूर का विरोध उनके एक बयान के कारण हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बीफ़ खाना पसंद करते हैं. अब पूरे प्रकरण में विश्व हिन्दू परिषद का बयान भी सामने आया है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (VHP National Spokesperson Vinod Bansal) ने कहा है कि कौन क्या खाना पसंद करता है इस पर किसी का ऐतराज नहीं हो सकता. लेकिन यदि कोई किसी को चिढ़ाने के लिए और उकसाने के लिए और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से दंभ भर के कहता है कि वह बीफ खाता है. विशेष कर जब ऐसा व्यक्ति जो पब्लिक स्टार है और जिसे जनता ने ही स्टार बनाया है. जिस जनता ने आपको स्टार बनाया है उसी का तिरस्कार कर के कुछ कहे तो निश्चित रूप से उसका विरोध तो होगा ही.