कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भाजपा के बीच टकराव और बढ़ गया है. ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्या करा रही है.
दरअसल, सोमवार को सिलीगुड़ी में भाजपा के एक कार्यक्रम (उत्तरकन्या) के दौरान हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद आज ममता ने कहा, 'बीजेपी झूठ में लिप्त है, लोगों को मारती है.' उन्होंने कहा कि भाजपा रैलियों का आयोजन कर लोगों को मारती है.
ममता ने कहा कि वे केंद्र में भाजपा नीत सरकार को कोयला खदानों को कभी बेचने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोयला माफिया का संरक्षण कर रही है.