दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदना कटारिया बनीं सरकार के इस अभियान की ब्रांड एम्बेसडर, खेल मंत्री पहुंचे ओलंपियन के घर

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' हरिद्वार की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. रविवार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खुद वंदना के परिजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी.

Vandana Katariya
Vandana Katariya

By

Published : Aug 8, 2021, 4:56 PM IST

हरिद्वार :भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर वंदना कटारिया के घर रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे. वंदना का परिवार हरिद्वार के रोशनाबाद में रहता है. खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना के परिजनों से मुलाकात कर वंदना की जमकर तारीफ की. इस दौरान अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार की ओर से हरिद्वार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी भी दी.

रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया के घर पहुंच खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना के परिजनों से मुलाकात करते हुए वंदना को उत्तराखंड सरकार की ओर से हरिद्वार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी दी. अरविंद पांडे ने वंदना के परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वंदना ने भारत के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है.

वंदना कटारिया बनीं ब्रांड एम्बेसडर.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की 22 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली सम्मान, महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसडर होंगी वंदना

वहीं कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने कहा कि आज हर लड़की वंदना की तरह बनना चाहती है. वंदना पूरे देश की बेटी है. वहीं वंदना कटारिया के गांव की खराब सड़क के सवाल पर अरविंद पांडे ने कहा कि जल्द ही उनके घर तक पहुंचने वाली सड़क दुरुस्त कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details