श्रीनगर :कश्मीर घाटी में इस साल 22 लाख से अधिक पर्यटक आए. हालांकि केंद्र सरकार ने यह संख्या एक करोड़ से अधिक का है. कई देशों द्वारा सलाह के बावजूद विदेशी यात्रियों के आगमन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2022 से 21 दिसंबर तक 22,40,616 घरेलू और 18,953 विदेशी पर्यटकों सहित 22,59,569 पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया.
पढ़ें: केरल: पीएफआई के 56 से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड
गौरतलब है कि जून के महीने में अनंतनाग के कार्यालय के उपायुक्त ने दावा किया कि जनवरी से अब तक 80 लाख पर्यटक कश्मीर आए हैं. अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि कश्मीर पर्यटन का सुनहरा दौर देख रहा है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में 80 लाख पर्यटकों ने केंद्रशासित प्रदेश का दौरा किया है. जो पिछले 20 वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अगस्त में राज्यसभा में कहा था कि जनवरी से 3 जुलाई, 2022 तक, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और लगभग 1,06,24,000 होने का अनुमान है.