स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की डीजीपी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि अब तक कुल 58 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से 31 शव की पहचान हो गई है. सभी फोर्स तपोवन टनल में अभी भी बचाव अभियान चला रही हैं. लगभग 11 शव टनल से निकाले गए हैं, जिनकी पहचान हो गई है. SDRF और NDRF के द्वारा तपोवन,रैणी और आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान जारी है.
जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: 10वें दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी, अब तक 31 शव की हुई पहचान
13:52 February 16
चमोली जिला पुलिस के मुताबिक 31 शव की पहचान हुई
13:50 February 16
चमोली जिला पुलिस के मुताबिक, अभी तक 31 शवों की पहचान हो गई है.
13:49 February 16
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जोशीमठ, तपोवन और रैणी गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आखिरी लापता व्यक्ति की तलाश तक अभियान जारी रहेगा.
11:47 February 16
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक कुल लापता लोगों में से 58 शव बरामद हो चुके हैं. जिनमें 29 की शिनाख्त हो चुकी है.
11:36 February 16
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि रात से दो शव और बरामद किए गए हैं, टनल से निकाले गए शवों की कुल संख्या अब 11 हो गई है. रैणी इलाके में सर्च जारी है, वहां से अब तक कुल 12 शव बरामद हो चुके हैं. नदी के इलाके को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है.
06:33 February 16
जल प्रलय रेस्क्यू
चमोली : जोशीमठ प्राकृतिक आपदा को आज दस दिन हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 58 शव बरामद किए है. वहीं, 146 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है.
पुलिस ने बताया कि चार में से तीन शव तपोवन सुरंग से बरामद हुए, जहां पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से फंसे 25—35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान चल रहा है. एक अन्य शव मैठाणा से बरामद हुआ. मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं. रविवार को सुरंग से छह शव बरामद हुए थे.
सात फरवरी को ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में कार्य कर रहे लोग उसमें फंस गए थे. निर्माणाधीन तपोवन—विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी.