दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड सीएम धामी, कांवड़ यात्रा पर दिया बयान - उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कांवड़ यात्रा में न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली भी शामिल हैं. अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए इन राज्यों से भी बातचीत होगी.

पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम पुष्कर सिंह धामी
पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jul 10, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली : कुंभ की फजीहत के बाद कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कांवड़ यात्रा में न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली भी शामिल हैं. अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए इन राज्यों से भी बातचीत होगी.

वहीं, आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

बता दें कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा (haridwar kanwar yatra) पर उत्तराखंड सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है. लेकिन यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी दे दी है. यूपी सरकार के फैसले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) पर पुनर्विचार कर रहे हैं.

पढ़ें :-कोरोना के कारण उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा लगातार दूसरे साल हुई रद्द

ऐसे में अभी कांवड़ यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) का कहना है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कांवड़ यात्रा पर फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details