दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Elections 2023: 13 मई को रिजल्ट से पहले जानिए ज्योतिष का 'एग्जिट पोल', बीजेपी-कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी - Predictive about Karnataka elections

कर्नाटक चुनाव को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने भविष्यवाणी की है. ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा की भविष्याणी के हिसाब से कर्नाटक में कांग्रेस को 70 से 80 सीट मिलने की संभावना है. जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा की भविष्याणी के हिसाब से कर्नाटक में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

Karnataka Elections 2023
ज्योतिष के 'एग्जिट पोल'

By

Published : May 12, 2023, 4:19 PM IST

Updated : May 12, 2023, 5:17 PM IST

ज्योतिष के 'एग्जिट पोल'

टिहरी (उत्तराखंड): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि इस बार कर्नाटक का सरदार कौन होगा? कौन होगा वो नेता जिसे कर्नाटक पर राज करने का मौका मिलेगा? दलों को लेकर भी तमाम कयास लगाये जा रहे हैं. हर कोई कर्नाटक के सियासी गणित को जानना चाहता है. इसके लिए तमाम तरह के एग्जिट पोल भी सामने आए हैं, जिनमें तरह-तरह के आंकड़े सामने आए हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्य ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है.

टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के सावली गांव के निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा हमेशा से चुनाव के समय भविष्यवाणी करते आ रहै हैं. उनकी भविष्यवाणियां सच भी साबित होती रही हैं. इस बार भी ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने कर्नाटक चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है.

कांग्रेस को 70 से 80 सीट मिलने की संभावना: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने बताया जो कुंडली उनके पास है, उसके आधार पर कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और सिद्धारमया, सबकी कुंडलियों का अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष निकला कि कांग्रेस के इन सब लोगों की कुंडली के ग्रहों में कुछ खास नहीं है. इसलिए इनके सत्ता में आने पर संशय है. उनके कुंडली विश्लेषण के अनुसार कांग्रेस को 70 से 80 सीट मिलने की संभावना है. इससे ऊपर कांग्रेस की सीट नहीं बढ़ेंगी.
पढ़ें-चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह

JDS को 20-25 सीटों की भविष्यवाणी: उसके बाद जनता दल (सेक्युलर) यानी JDS के एचडी कुमारस्वामी के ग्रह भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं. उनकी कुंडली के ग्रहों का अध्ययन करने के बाद पता चलता है कि उन्हें 20 या 25 के आसपास सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस के लिए भी कोई अच्छा समय नहीं है.

बीजेपी बहुमत से बनाएगी सरकार:कर्नाटक के बीजेपी नेताओं की कुंडलियों के अध्ययन में पता चलता है कि इसमें इस समय बृहस्पति उनके भाग्य में आ गया है. बृहस्पति हमेशा उसके साथ रहता है, जो धर्म के साथ जुड़ा हुआ रहता है. जिसके कारण यहां धर्म से जुड़ी पार्टी को बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद है. बीजेपी के स्टार बहुत अच्छे हैं. पीएम मोदी के ग्रह भी बहुत बढ़िया हैं. कर्नाटक में भाजपा मुख्यमंत्री के दावेदार बसवराज बोम्मई के भी ग्रह अच्छे हैं. उन्होंने बीजेपी को 113 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावनाएं जताई हैं. ज्योतिष के अनुसार यह सीट 130 तक भी पहुंच सकती हैं. उनके हिसाब से कर्नाटक में सरकार बीजेपी बनाएगी.

पढ़ें-काली सेना प्रमुख बोले- मजार मुक्त हो देवभूमि, कांगेस MLA पर लगाया हिंदूओं को नीचा दिखाने का आरोप, पुलिस का लिखा पत्र

ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने कहा कि, अगर कहीं भी कुंडली में थोड़ा ऊंच-नीच हो जाए तो फिर भी कर्नाटक में भाजपा की 120 सीट आनी तय है, लेकिन कहीं पर कुंडली अगर गलत हो गई तो उसके विश्लेषण में सीधे-सीधे 20 सीट का अंतर आ जाता है. उन्होंने कहा, जो कुंडली उनके पास उपलब्ध हैं, उन कुंडलियों के आधार पर कर्नाटक में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

पढ़ें-लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा, देवभूमि बर्दाश्त नहीं होंगी ऐसी हरकतें

बता दें, इससे पहले ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी भविष्यवाणी की थी, जो 100 फीसदी सच साबित हुई थी. अब एक बार फिर से उन्होंने कर्नाटक और बीजेपी को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसका पता 13 मई को कर्नाटक चुनाव की काउंटिग के बाद पता चल जाएगा.

Last Updated : May 12, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details