टिहरी (उत्तराखंड): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि इस बार कर्नाटक का सरदार कौन होगा? कौन होगा वो नेता जिसे कर्नाटक पर राज करने का मौका मिलेगा? दलों को लेकर भी तमाम कयास लगाये जा रहे हैं. हर कोई कर्नाटक के सियासी गणित को जानना चाहता है. इसके लिए तमाम तरह के एग्जिट पोल भी सामने आए हैं, जिनमें तरह-तरह के आंकड़े सामने आए हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्य ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है.
टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के सावली गांव के निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा हमेशा से चुनाव के समय भविष्यवाणी करते आ रहै हैं. उनकी भविष्यवाणियां सच भी साबित होती रही हैं. इस बार भी ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने कर्नाटक चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है.
कांग्रेस को 70 से 80 सीट मिलने की संभावना: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा ने बताया जो कुंडली उनके पास है, उसके आधार पर कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और सिद्धारमया, सबकी कुंडलियों का अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष निकला कि कांग्रेस के इन सब लोगों की कुंडली के ग्रहों में कुछ खास नहीं है. इसलिए इनके सत्ता में आने पर संशय है. उनके कुंडली विश्लेषण के अनुसार कांग्रेस को 70 से 80 सीट मिलने की संभावना है. इससे ऊपर कांग्रेस की सीट नहीं बढ़ेंगी.
पढ़ें-चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह
JDS को 20-25 सीटों की भविष्यवाणी: उसके बाद जनता दल (सेक्युलर) यानी JDS के एचडी कुमारस्वामी के ग्रह भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं. उनकी कुंडली के ग्रहों का अध्ययन करने के बाद पता चलता है कि उन्हें 20 या 25 के आसपास सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस के लिए भी कोई अच्छा समय नहीं है.