रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भले ही शुरू हो गई है, लेकिन अव्यवस्थाएं का अंबार लगा हुआ है, जिसकी भुगतान तीर्थयात्रियों को भुगतान पड़ रहा है. यही कारण है कि केदारनाथ के कपाट खुले हुए तीन दिन ही हुए है और यहां पर चार श्रद्धालु दम तोड़ चुके है. ऐसी ही कुछ हालात गंगोत्री और यमुनोत्री में भी देखने को मिल रहे है. यहां दोनों धामों में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैं. शनिवार को 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से गई जान है. केदारनाथ धाम में तीन मौते अचानक तबियत खराब होने से हुई है. वहीं, एक श्रद्धालु की मौत खाई में गिरने से कारण हुई है.
केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में हर दिन तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर तबियत खराब होने पर यात्रियों के लिए इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है. यहीं कारण है कि बीच रास्ते में इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे है. गुजरात की रहने वाली 47 साल की सोनी छाया बेन केदारनाथ यात्रा पर आई थी. रास्ते में तबियत बिगड़ने के कारण वह परिजनों के साथ सोनप्रयाग लौट आई. यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ें-कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश