नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इसके साथ ही लगभग 100 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स प्रयोगशाला भी बरामद की गई है. पुलिस ने 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ड्रग्स माफिया के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है. इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स है. इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल और रॉ मेटेरियल बरामद किया गया, जिससे लगभग 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स बन सकती है.
पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के मकान में छापा मारकर ड्रग्स बनाने की लैब से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. थाना बीटा 2 पुलिस ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को डाढ़ा गोल चक्कर से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और लैब से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में 40 किलो मेथाफीटा माइन ड्रग्स बरामद की गई है. इसके तैयार हो जाने पर इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया कि यह गिरोह संरक्षक की सप्लाई भारत सहित अन्य देशों को भी करते थे और क्रिप्टोकरंसी सहित अनेक माध्यमों से धन अर्जित करते थे.