दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव : कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका रविवार को जाएंगी रायबरेली - कांग्रेस को 100 सीटें जीतने का भरोसा

कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने शनिवार को दावा किया कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 100 सीटें जीतेगी. वहीं, चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को रायबरेली जाएंगी. इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश इकाई की संगठनात्मक समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने 8 जोन के पदाधिकारियों से मुलाकात की.

प्रदीप माथुर
प्रदीप माथुर

By

Published : Sep 11, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/ लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और वह पिछले दो दिनों से लखनऊ में हैं. इसी क्रम में शनिवार को प्रियंका गांधी ने प्रदेश इकाई की संगठनात्मक समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने 8 जोन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने जिला, शहर, राज्य सचिव, महासचिव और राज्य उपाध्यक्षों से रिपोर्ट ली. प्रदेश के 831 प्रखंडों, 2614 वार्डों और 8134 न्याय पंचायतों की इन रिपोर्टों पर दो दिन मंथन हुआ.

वहीं, चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को रायबरेली जाएंगी, जो उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का लोकसभा क्षेत्र है.

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, 'यूपी में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारी वर्ग और आम लोगों की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी बदलाव के संकल्प के साथ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी.'

शुक्रवार को, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में एक बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान को शुरू करने के लिए राज्यव्यापी 12,000 किलोमीटर की यात्रा, अर्थात् "कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा" निकालने का फैसला किया. दो सप्ताह की यात्रा 'हम वचन निभाएंगे' थीम पर आधारित है.

वहीं, कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) ने शनिवार को दावा किया कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में भी चमत्कार होता है. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों के लिए टिकट वितरण में संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. वहीं.

वहीं, दूसरी ओर माथुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगले चुनाव में प्रियंका गांधी पार्टी का चेहरा हों, क्योंकि वे (कार्यकर्ता) उनमें दिवंगत नेता इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं. माथुर ने शनिवार को बातचीत में कहा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा (उप्र विधानसभा चुनाव में) तो मुझे लगता है कि हमें 100 सीटें मिलेंगी.'

यह पूछने पर कि उनका दावा कुछ काल्पनिक सा लग रहा है, क्योंकि वह सात सीटों की मौजूदा संख्या से तीन अंकों तक जाने की बात कर रहे हैं, इस पर माथुर ने कहा, 'जब भाजपा दो सीटों से बहुमत तक पहुंच सकती है, तो कांग्रेस क्यों नहीं? मैं जो कह रहा हूं वह बिल्कुल यथार्थवादी है, और जब प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पूरे जोरों से प्रचार करने आएंगी, तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है.'

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी द्वारा प्रस्तावित 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगी. माथुर ने कहा, 'राजनीति में चमत्कार होते हैं और कांग्रेस राज्य में सरकार बना सकती है. या तो कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी, या फिर कांग्रेस के बगैर राज्य में सरकार नहीं बनेगी.' केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए माथुर ने कहा, 'भाजपा जब विपक्ष में थी, वह कहा करती थी कि सत्ता में आने पर 30 रुपये प्रतिलीटर पर पेट्रोल बेचेगी, लेकिन फिलहाल पेट्रोल/डीजल का दाम 100 रुपये प्रतिलीटर के आसपास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरू किया बूथ विजय अभियान

माथुर ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा को लेकर भाजपा के हंगामों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा आलाकमान और उसके वरिष्ठ नेताओं की आदत हो गई है कि जब भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखनऊ आते हैं, तो वे भयभीत हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भाजपा को करारा जवाब दे सकती है. इस कारण वे प्रियंका गांधी के खिलाफ कुछ 'उल्टी-सीधी' टिप्पणी करने लगते हैं.

माथुर ने दावा किया कि राज्य के लोग भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं और अगले साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस को जनादेश देने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश में हालात बहुत खराब थे. लोग कोविड के दौरान अपने प्रियजनों की मौत के बारे में कैसे भूल सकते हैं? पश्चिमी उप्र और फिरोजाबाद, मथुरा, बुलंदशहर और अन्य जिलों में डेंगू ने लगभग 300 लोगों की जान ले ली है. उप्र सरकार इस पर आंखें मूंद रही है, क्योंकि गांवों में गंदगी की भरमार है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवेशियों के रहने का स्थान बन गए हैं.

उन्होंने यह भी मांग की कि 'राज्य में डेंगू और वायरल बुखार से होने वाली मौतों पर चर्चा के लिए उप्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए.'

Last Updated : Sep 11, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details