दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबको पता है राहुल गांधी का 'बेटा' ही होगा कांग्रेस का अध्यक्ष : भाजपा नेता - badaun news

बदायूं पहुंचे राज्य के कानून मंत्री व भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी की शादी बाद जो उनका बेटा होगा, वही कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा.

ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक

By

Published : Sep 4, 2021, 11:51 AM IST

बदायूं :उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Law Minister Brijesh Pathak) शुक्रवार को बदायूं जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है.

यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह सभी लोग जानते हैं. राहुल गांधी की शादी बाद जो उनका बेटा होगा, वही कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा. वहीं, समाजवादी पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव का बेटा होगा, यह सब जानते हैं. लेकिन एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो यह बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में अगला अध्यक्ष कौन होगा?

कानून मंत्री ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटें जीत कर इस बार फिर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पांच साल कहीं नजर नहीं आईं, जबकि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता पांच साल तक जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते हैं.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास न तो कोई मुद्दा है न ही कोई नीति है. पूर्व चुनावों में जनता ने इन्हें बुरी तरह नकारा है और 2022 में भी जनता इन्हें नकार देगी.

सोशल मीडिया पर जजों द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह विषय केंद्र सरकार का है. मुनव्वर राणा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह जो कर रहे हैं, ठीक नहीं है. किसी संस्था ने उनपर एफआईआर दर्ज करवाई है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह जरूर होगी. कानून मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ हम कानून की किताब के तहत कार्रवाई करेंगे.

बता दें, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बदायूं शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद जिला बार में निर्मित कराये जाने वाले पुस्तकालय का शिलान्यास और नवनिर्मित परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की प्रतिमा का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता एवं बरेली के मेयर उमेश गौतम भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- मुस्लिम और दलितों का हक छीनना चाहती है बीजेपी : शफीकुर्र रहमान बर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details