यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोट (UP Mau Ghosi Bypoll Live Update) डाले जा रहे हैं. पिछले साल दारा सिंह चौहान इसी सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए आज मतदान किया जा रहा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Constituency) के बहुत सारे मतदाताओं को पुलिस ने लाल कार्ड जारी किया है. लाल कार्ड जारी करने वाले लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह अपना मतदान करने के बाद सीधे घर पर जाएंगे और किसी भी तरह की अशांति या माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करेंगे. यह लाल कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया गया है जो पुलिस की निगाह में इस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं.
घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.
घोसी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए कुल 239 मतदान केंद्रों में 455 बूथ बनाये गये हैं. प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में बांटा है. दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं. इनमें से 455 ईवीएम और वीवी पैट बूथों पर भेजे गए हैं. प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन का सेट रखवाया गया है. मतदान के लिए कुल 2002 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह संख्या कुल बूथों की संख्या के सापेक्ष 110 प्रतिशत है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी शामिल हैं.
लाल कार्ड पर लिखा हुआ है कि आप के द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2023 में अपने क्रियाकलाप व गतिविधियों के द्वारा व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को उकसा या भटका रहे हैं व दबाव बना रहे हैं. जिससे मतदान के दिन कोई भी घटना घटित हो सकती है. जिससे शांति भंग होने की प्रबल संभावना है. अतः आपको सचेत किया जाता है मतदान के दिन अपना मतदान करने के बाद अपने घर पर रहे.
हालांकि वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए यह बताया है कि बहुत सारे ऐसे लोगों को भी लाल कार्ड दिया गया है जिनके ऊपर पहले से कोई भी मुकदमे है दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है वजह