लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दूसरे दिन निवेश के कई समझौते हुए. शनिवार को यूपी और केंद्र के कई मंत्रियाों ने शिरकत की. मंत्री निवेशकों को यूपी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और डॉ. वीरेंद्र कुमार समेत सभी मंत्रियों ने योगी आदित्यनाथ के राज में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किए प्रयासों की सराहना की. समिट के दूसरे दिन मंत्री के विदेश दौरों का रिजल्ट भी सामने आया. यूएई ने टूरिजम सेक्टर में 70 हजार करोड़ निवेश करने का समझौता किया तो जापान की कंपनी एचएमआई ने अपने होटल कारोबार को यूपी के 30 शहरों में विस्तार करने की घोषणा की. इसके अलावा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्रतिनिधियों ने निवेश के लिए समझौते किए.
हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन में बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 33 लाख करोड़ का निवेश आया है. यूपी सरकार पर यह आपके विश्वास का प्रतीक है. 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया. उद्योग लगाने के अवसर मिले. व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कानून का रास्ता दिखाया गया. अब तो कोर्ट में आते समय माफिया भी कहते हैं कि यूपी में सीएम योगी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.
फूड पार्क बनाएगी UAE की कंपनियां : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शनिवार को भारद्वाज हॉल 3 में यूएई के साथ पार्टनर कंट्री सेशन का आयोजन किया गया. इस सत्र में यूएई और उत्तर प्रदेश के बीच करीब 70 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर सिग्नेचर हुए. दोनों देशों के बीच पर्यटन और इंडस्ट्री सेक्टर में निवेश पर विमर्श हुआ. सेशन में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भारत और यूएई के बीच में जो पारंपरिक और आर्थिक संबंध वर्षों से चले आ रहे हैं. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से इस रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी. यूएई के मिनिस्टर ऑफ स्टेट एचई अहमद बिन अली अल सेझ ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में परंपरागत निवेश के अलावा नए और उभरते क्षेत्रों पर भी फोकस कर रहे हैं. इनमें डिफेंस, स्पेस, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, क्लाइमेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं. इसी कड़ी में यूएई की कुछ कंपनियां उत्तर प्रदेश में फूड पार्क्स बनाने जा रही हैं. पर्यटन सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिये टूरिजम सेक्टर में 40 हजार करोड़ के निवेश का टारगेट था, लेकिन हमने 70 हजार करोड़ का टारगेट पूरा कर लिया है.
शनिवार को केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूचर मोबिलिटी पर संगोष्ठी में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने निवेशकों को उत्तर प्रदेश में जमकर इन्वेस्ट करने की सलाह दी. नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में वर्तमान में लगभग 30 करोड़ वाहन हैं. मैं लिख कर देता हूं आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या ज्यादा होगी और जनसंख्या कम होगी. बिजनेसमैन बिजनेस की चिंता बिल्कुल भी ना करें. हमने 15 साल पुराने 10 लाख वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के एक जिले में तीन स्क्रेपिंग यूनिट खुल सकते हैं. देश में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं. तीन सौ परसेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ोतरी हुई है. 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की तादाद बढ़ने से 2 लाख रोजगार बढ़ेंगे.