दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP election 2022: अमित शाह ने सपा से गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी को किया आगाह - UP Assembly Election 2022

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला और दावा किया कि सपा प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी.

amit shah Jayant Chaudhary
अमित शाह

By

Published : Feb 4, 2022, 6:07 AM IST

बुलंदशहर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP election 2022) में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन पर गुरुवार को चुटकी ली तथा रालोद नेता जयंत चौधरी को आगाह करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा तक की नहीं सुनते, फिर वह उनकी (चौधरी की) क्या सुनेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी दावा किया कि सपा प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी.

उन्होंने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की और अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या सपा प्रमुख राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रख सकते हैं. शाह ने कहा, 'वह (अखिलेश) लोगों से नहीं मिलते, केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और अब हमारे जयंत जी उनकी ओर हैं. सरकार तो बननी नहीं है, लेकिन जयंत चौधरी यह सोचते हैं कि सरकार बनेगी और अखिलेश उनकी सुनेंगे. जयंत बाबू यह मिथ्या है. जो व्यक्ति अपने पिता की और चाचा की नहीं सुनता वह आपकी क्या सुनेगा.'

उन्होंने कहा कि पहले तो उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनेगी, लेकिन अगर बन भी गई तो रालोद प्रमुख तीसरे ही दिन निकाल दिए जाएंगे और आजम खान उनकी जगह होंगे. वरिष्ठ भाजपा नेता ने राज्य द्वारा फसलों की खरीद को लेकर सपा और बसपा की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में स्थिति बदल गई है और किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरों पर खरीदी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-UP Election 2022 : चाचा-भतीजे हुए एक, लेकिन इन राजनीतिक परिवारों में दूरियां बरकरार

उन्होंने गरीबों के खातों में सीधे नकद अंतरण, राशन वितरण, लंबी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति प्रदान करने, घरों को बिजली कनेक्शन देने, शौचालय बनाने आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का श्रेय अपनी पार्टी भाजपा को दिया. शाह ने कहा, 'आप (सपा, बसपा) ऐसा क्यों नहीं कर पाए? क्योंकि उन्होंने केवल एक जाति को ठेका दिया और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details