लखनऊ :उत्तर प्रदेश कीराजधानी के काकोरी इलाके से पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी (Al Qaeda Terrorist) मिनहाज (Minhaz) और मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर (Maseeruddin) ने ATS की पूछताछ में कई राज उगले हैं. यूपी एटीएस ने कहा बकरीद और 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश दहलाने की साजिश में हर किरदार की भूमिका तय थी. यूपी में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद मिनहाज, मुशीर व शकील और उसके अन्य साथियों को कौन से रास्ते से और किस वाहन से भागना है. इसका ब्लू प्रिंट पहले ही तैयार किया गया था.
पाकिस्तान के पेशावर में बैठा कमांडर उमर-उल-मंदी इन सब की मॉनिटरिंग कर रहा था. पूछताछ में यूपी एटीएस को मिनहाज के बारे में ठोस सबूत मिला है. ATS की मानें तो मिनहाज जम्मू-कश्मीर के संदिग्ध तौहीद के संपर्क में था. मिनहाज ने तौहीद को जनसेवा केंद्र से रकम ट्रांसफर की थी. कस्टडी रिमांड के दौरान एटीएस अब तौहीद की शिनाख्त के लिए मिनहाज को जम्मू-कश्मीर लेकर जाने की तैयारी में है.
एटीएस की मानें तो पाकिस्तान के पेशावर से ऑपरेट कर रहा उमर-उल-मंदी ने मिनहाज, मुशीर व शकील को यूपी दहलाने की पूरी जानकारी नहीं दी थी. लेकिन, वह बराबर इन पर नजर रखे हुए था. इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी देने के लिए ही वह लखनऊ आने वाला था. ऑपरेशन के एक-दो दिन पहले ही वह साजिश का खुलासा मिनहाज व मुशीर से करता. इस मुलाकात के दौरान ही यह भी तय होना था कि मानव बम से विस्फोट कराया जाएगा, तो कौन इसका टारगेट होगा. अगर मानव बम वाला प्लान कैंसिल होता है, तो विस्फोट कैसे और कहां किया जाएगा. यह भी मुलाकात के दिन ही तय किया जाना था.
मिनहाज ने कश्मीर तौहीद को ट्रांसफर की थी रकम
यूपी एटीएस की मानें तो मिनहाज ने जनसेवा केंद्र से जम्मू कश्मीर के तौहीद के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किए थे. यूपी एटीएस ने उक्त बैंक की डिटेल एकत्र कर रही है. कस्टडी रिमांड के दौरान एटीएस अब तौहीद की शिनाख्त के लिए मिनहाज को जम्मू-कश्मीर लेकर जाने की तैयारी में है. संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में एटीएस को कई अहम जानकारियां मिल रही हैं.
नक्शा जलाने की बात से मिनहाज ने किया इंकार
यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए मिनहाज व मुशीर से रिमांड के चौथे दिन भी कई घंटे तक पूछताछ की गई. एटीएस के अफसरों का कहना है कि ये लोग सवालों के अजीबोगरीब जवाब देकर टीम को उलझा रहे हैं. मिनहाज व मुशीर के कुछ दस्तावेजों से भी काफी जानकारी मिली है.