नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार की तरफ से अयोध्या में निर्माण कराए जा रहे राम मंदिर का श्रेय कहीं ना कहीं भाजपा की झोली में ज्यादा दिख रहा है और उसका विकल्प राजनीतिक पार्टियां अब कृष्ण का नाम लेकर पूरा करती हुई दिख रहीं हैं.
यहां यह बात भी साफ है कि बीजेपी के नेता भी कृष्ण पर अपना दावा नहीं छोड़ रहे और मथुरा में भी मंदिर बनवाने के मुद्दे पर दावे कर रहे हैं, लेकिन 'सपने' में भगवान श्रीकृष्ण के आने और सरकार बनाने का आशीर्वाद देने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दावे और उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाब के बाद भगवान श्रीकृष्ण, राजनीतिक दलों के लिए एक राजनीतिक मुद्दे का विषय बन गए हैं.
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि श्रीकृष्ण और मथुरा का मंदिर हर हाल में पार्टी के लिए एक मुद्दा है. इस सवाल पर कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उन्हें सपने में भगवान ने आकर कहा कि उनकी सरकार बनने वाली है, पार्टी के नेता ने कहा कि उनकी सरकार सपने में ही बनेगी.
उन्होंने कहा कि हमारे भगवान राम का मंदिर अयोध्या में तोड़ा गया, काशी विश्वनाथ और मथुरा का मंदिर तोड़ा गया, एक तरह से हिंदुओं को हिंदू समाज को अपमानित किया गया और यह भारतीय सनातन धर्म का अपमान है और यदि भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर यूपी की सरकार बनाती है तो इसमें गलत क्या है.