दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी के गढ़ में अखिलेश बोले- जिन लोगों ने यूपी को पीछे ढकेला उनका सफाया तय - up assembly election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up Assembly Election 2022) को लेकर सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर पहुंचे हैं. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि बीजेपी ने 5 साल में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया.

योगी के गढ़ में अखिलेश
योगी के गढ़ में अखिलेश

By

Published : Nov 13, 2021, 2:20 PM IST

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. यहां कुसम्ही बाजार एक जनसभा को अपने रथ से ही संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को पीछे ढकेल दिया है.

अखिलेश कोरोना काल में हुई लोगों की मौत पर लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश सरकार पर कोरोना में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को दवाई की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया. आज भी सरकार गरीबों का इलाज नहीं करा पा रही है. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. यही मुख्यमंत्री, यही सरकार जिसने वादा किया था कि रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.

योगी के गढ़ में अखिलेश

अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि आज डॉलर की कीमत कहां है और रुपये कहां गिरा पड़ा है. आज रुपये की कीमत नहीं है. बीते तीन महीने में तेल कंपनियों को 600 गुना मुनाफा हुआ. गरीबों की जेब काटकर अमीरों की झोली भरने का काम सरकार कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभीभूत हूं, जिन नेताओं के कंधे पर हमारे समर्थक बैठे हैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर की भीड़ यह बता रही है कि योगी के गढ़ से बीजेपी साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन कानून से कोई लाभ नहीं होने वाला. बीजेपी के लोग कहते हैं कि हवाई चप्पल में कोई हवाई जहाज में नहीं चला. अब तो डीजल-पेट्रोल इतना महंगा है कि मोटरसाइकिल भी नहीं चल रही. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी भी नहीं मिल रही.

योगी के गढ़ में अखिलेश

इसके पहले सुबह वे प्राइवेट विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां उनका स्वागत पार्टी के शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने किया. अखिलेश यादव की यह यात्रा 2022 विधानसभा चुनाव (up Assembly Election 2022) को लेकर चल रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने अखिलेश अपने रथ पर सवार होकर गोरखपुर-कुशीनगर की सीमा पर स्थित कुसम्ही बाजार में जनसभा के लिए रवाना हो गए थे.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए सपाई उमड़ पड़े. कुशीनगर के हाटा विधान सभा के जोल्हिनिया चौराहे पर स्वागत के बाद सपा की दो दिवसीय विजय रथ यात्रा शुरू हुई. यहां पर पार्टी पदाधिकारियों ने पहले से उनके लिए मंच और छोटी सभा का आयोजन कर रखा था. इसको संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव कुशीनगर के लिए रवाना हो गए. सपा अध्यक्ष का कुशीनगर में दो दिवसीय कार्यक्रम है. 13 और 14 नवंबर को वे कुशीनगर की पांचों विधानसभा का भ्रमण करते हुए शाम को कुशीनगर से ही निजी विमान से लखनऊ लौट जाएंगे.

योगी के गढ़ में अखिलेश

अखिलेश के इस आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में खासा जोश है. भले ही वह गोरखपुर में कोई रैली बड़ी नहीं कर रहे हैं या उनकी रथयात्रा गोरखपुर में नहीं घूम रही है, लेकिन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कदम पड़ने से ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भर जाएगा.

यह भी पढ़ें:योगी के बाद अब कैराना में पंचायत करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, 12 दिसंबर को गरजेंगे राकेश टिकैत

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी आज आजमगढ़ पहुंच रहे हैं. इन दोनों नेताओं के यहां आने से सियासत गरमा गई है. अमित शाह और योगी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

भीड़ को थामने के लिए सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने झोंकी ताकत

अखिलेश यादव को सुनने और देखने के लिए उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी गोरखपुर कुशीनगर बॉर्डर पर जमावड़ा लगाए हुए हैं. भीड़ और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संगीतकार और गीतकार अपने एक से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. इस बीच में योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को लेकर मंच से प्रस्तुत हुए गीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ताली बजाई.

योगी के गढ़ में अखिलेश

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सपा की महिला सदस्यों ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की विदाई तय हैं. उनकी सरकार में जुल्म और अत्याचार बढ़ा है. बेटियों पर भी अत्याचार हुआ है. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में रहने लायक नहीं है. गोरखपुर में जो आज हुजूम उमड़ा है, वह यह बता रहा है कि अखिलेश यादव फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 2022 में बैठने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details