दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Unique Wedding in Khandwa: एमपी के खंडवा में अनोखी शादी, अस्पताल का बेड बना मंडप, बजी शहनाई - एमपी के अस्पताल में अनोखी शादी

एमपी के खंडवा में महाशिवरात्रि के दिन एक अस्पताल में अनोखा नजारा देखने को मिला. अस्पताल में ही एक जोड़ी का विवाह संपन्न कराया गया. इस मौके पर अस्पताल में भर्ती दुल्हन के बेड को मंडप की तरह सजाया गया था और अस्पताल के जनरल वार्ड को एक शादी घर की तरह सजा दिया गया था.

unique wedding in khandwa
एमपी के खंडवा में अनोखी शादी,

By

Published : Feb 18, 2023, 6:11 PM IST

एमपी के खंडवा में अनोखी शादी

खंडवा।मध्यप्रदेश के खंडवा में महाशिवरात्रि पर एक अनोखा विवाह हुआ. जिसने न सिर्फ समाज को संदेश दिया साथ ही पति-पत्नी के अटूट रिश्ते की भी नींव रखी. शादी के 3 दिन पहले दुर्घटना में पैर और एक हाथ टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती दुल्हन को दूल्हे ने माला पहनाई. उसकी मांग में सिंदूर भरा और जीवन भर साथ देने का वादा किया. अस्पताल का स्टॉफ और दूल्हा-दुल्हन का परिवार अस्पताल में हुई इस अनोखी शादी का गवाह बना.

16 फरवरी को होना थी शादी: उज्जैन के भेरूघाट में रहने वाले राजेंद्र चौधरी ने खंडवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी दुल्हन शिवानी को वरमाला पहनाई है. दरअसल राजेंद्र का विवाह जुलवानिया की शिवानी से तय हुआ था. दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार के लोग और रिश्तेदार खंडवा जिले के भगवानपुरा के रहने वाले हैं. इसलिए दोनों की शादी खंडवा के पड़वा क्षेत्र स्थित धर्मशाला में होनी थी. 16 फरवरी को दोनों फेरे लेने वाले थे.

छतरपुर के बागेश्वर धाम में सजे मंडप, गरीब-असहाय परिवारों की 121 कन्याओं के होंगे हाथ पीले, मुख्यमंत्री शिवराज भी आएंगे

शादी से पहले एक्सीडेंट:दोनों की शादी 16 फरवरी को तय थी लेकिन उसके पहले 13 फरवरी को शिवानी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ जब शिवानी अपने घर से दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी. इस हादसे में शिवानी का एक पैर और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए. परिवार ने लड़की को बड़वानी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार को लेकर संतुष्ट नहीं होने पर परिवार शिवानी को खंडवा ले आया. यहां अवस्थी चौराहे पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.

सतना में अनोखी शादी, 75 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला से शादी की, दोनों थे लिव इन रिलेशन में

बेड को मंडप की तरह सजाया:अस्पताल में शादी की तैयारियां सुबह से शुरु हो गई थी. यहां जनरल वार्ड में भर्ती शिवानी को दुल्हन का जोड़ा पहना गया. जेठानी मंजू ने अपने हाथों से उसे तैयार किया. उसका मेकअप कर गहने पहनाए. इसके साथ ही परिवार के लोगों ने बेड को एक मंडप की तरह सजा दिया. इसके बाद दोपहर 12:30 से 1:00 के बीच के मुहूर्त में पंडित ने राजेंद्र और शिवानी को विवाह बंधन में बांधा. राजेंद्र ने पहले शिवानी को माला पहनाई जिसके बाद शिवानी ने भी एक हाथ से दल्हे को वरमाला पहनाई. इसके साथ ही दूल्हे ने शिवानी की मांग भर दी. शादी से दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवार लोगों ने तालियां बजाकर शादी का अभिवादन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details