हैदराबाद : सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे की टिप्पणी से माहौल गर्मा गया. राजनीतिक लोगों के साथ- साथ धर्मगुरुओं ने भी इस बयान की जमकर निंदा की है. उनके इस बयान की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि इस तरह के बयान बिल्कुल नहीं किए जाने चाहिए.
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा 'सनातन धर्म किसी पार्टी, क्षेत्र या धर्म का नहीं है, यह भारत का धर्म है. विभिन्न धर्मों के लोग इसका पालन और विश्वास करते हैं. डीएमके मंत्री ने सनातन धर्म का अपमान किया है. इसका अपमान करना गलत है क्योंकि सनातन धर्म सभी के लिए है. मैं कांग्रेस नेताओं और डीएमके नेताओं द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करता हूं. ऐसे बयानों नहीं दिए जाने चाहिए.' केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने इससे पहले एक्स पर उदयनिधि और खड़गे का वीडियो पोस्ट किया था.
बता दें कि डीएमके नेता और स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा था, 'कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही करना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें खत्म करना है. उसी तरह, हमें सनातन का सिर्फ विरोध करने के बजाय इसको खत्म करना है.' सनातन पर इस टिप्पणी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भारी आलोचना की.