बीकानेर.राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन लोगों को पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे और विधायक दल की बैठक कर विधायकों से रायशुमारी होगी और उसके बाद चेहरा तय होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही कयासों के बीच शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देने से बचते रहे. उन्होंने केवल इतना कहा कि 'ये मेरा विषय नहीं है.'
तीसरे कार्यकाल पर बोले- मिलेगा जनता का आशीर्वाद :एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में अपने एक भाषण में कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में दुनिया में भारत के तीसरी इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा है. इस सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9.5 सालों में काम हुआ है और भारत ने कई बड़े देशों को पीछे छोड़ा है. इंग्लैंड को पछाड़ कर हम आगे आए हैं और आने वाले समय में जब भारत दुनिया की तीसरी इकोनॉमी वाला देश होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पीएम मोदी के भाषण में फिर से सरकार बनाने के आत्मविश्वास को लेकर सवाल पर मेघवाल ने कहा कि जो इंडिया घमंडिया गठबंधन बना, उसकी हालत जनता देख रही है. जिस तरह से देश में माहौल बना है उससे साफ दिख रहा है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.