हमीरपुर:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जब 400 सीट जीत कर सरकार बनाई तब भी महिला आरक्षण बिल पास नहीं हुआ. राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है और माफी तक नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 में अपने भाषण में ओबीसी का अपमान किया है और कोर्ट में मामले चले हैं, लेकिन अहंकार के चलते ओबीसी समुदाय से माफी तक नहीं मांगी है. हिमाचल के हमीरपुर में महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बयान दिया है.
'कुछ राजनीतिक दल सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं':हमीरपुर के गौतम गर्ल्ज कालेज परिसर में नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से आयोजित युवा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम में पहुंचने पर नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारियों व युवाओं ने स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जोकि कभी सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. वहीं, कभी जातीय समीकरण की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दलों के पास ना कोई नेता है और ना कोई नीति है.
'सालों से लंबित पड़ा था महिला आरक्षण बिल':केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला आरक्षण बिल सालों से लंबित पड़ा रहा है और पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी के द्वारा भी पूर्ण बहुमत होने के चलते भी लागू नहीं करवा पाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति अधिनियम बिल पास करके 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है जिस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द महिलाएं भी चुनकर विधानसभा और लोकसभा में पहुंचेगी.