रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (30 नवंबर) झारखंड आएंगे. वो दिनों तक यहां रहेंगे. वो हजारीबाग में बीएसएफ के राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय से उनके कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (30 नवंबर) शाम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे. वो एक दिसंबर को हजारीबाग के मेरू स्थित बीएसएफ कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची और हजारीबाग पुलिस को खास तौर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 4ः30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां पांच मिनट रुकेंगे. फिर रांची एयरपोर्ट से ही बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हो जाएंगे. रात्रि विश्राम हजारीबाग के मेरू कैंप में करेंगे.
1 दिसंबर को बीएसएफ का स्थापना दिवस है. इस मौके पर आयोजित राइजिंग डे परेड समारोह में वो शामिल होंगे. अमित शाह वहां पर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. बैठक के बाद वो हजारीबाग से रांची पहुंचेगे, जहां से 2बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि एक दिसंबर को बीएसएफ अपना 59वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. हजारीबाग के मेरू बीएसएफ कैंप में समारोह का आयोजन होगा. परेड में सभी फ्रंटियर की टुकड़ियां शामिल होंगी. जिसमें महिला टुकड़ियां भी होंगी. इसके अलावा मोटसाइकिल टीम भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी.