हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर पहुंचे हैं. शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. ये गुरुकुल कांगड़ी विवि का 113वां दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विद्या मार्तंड की उपाधि दी जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी करेंगे.
पतंजलि के संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में जाएंगे शाह: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे. यहां से अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जाएंगे. गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अमित शाह का कार्यक्रम पतंजलि में होगा. पतंजलि के संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह जाएंगे. दरअसल पतंजलि में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा 100 संन्यासी और 500 ब्रह्मचारी कर्मचारियों को संन्यास दिलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का समय शाम चार बजे है.
अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण है, इसलिए हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 1500 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही तीन बटालियन पीएसी और तीन बीडीएस की टीमें भी सुरक्षा के लिए तैनात हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार में गुरुकुल, ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थलों के कोने-कोने पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है.