बेतिया:पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली (Amit Shah Rally) को संबोधित करते हुए नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार को हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि 'नीतीश जी! तेजस्वी को सीएम बनाने का डेट तो बताइये.'
ये भी पढ़ें: Mahagathbandhan Purnia Rally : 'पूर्णियां में नहीं जुटेगी भीड़', BJP की खुली चुनौती.. AIMIM बोली- 'ख्वाब दिखाने आ रहे
पार्टियां कश्मीर से 370 हटाने का विरोध कर रही थीं - शाह :शाह ने कहा कि पाकिस्तान को सर्जिकल कर जवाब दिया गया. आतंकियों का सफाया किया गया. धारा 370 खत्म कर कश्मीर को मुक्त कराया गया. लेकिन सोनिया जी और लालू जी ने धारा 370 का विरोध किया. लालू पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि लालू के नेतृत्व में बिहार का कल्याण नहीं हो सकता है. एक बार फिर से हम सबको मिलकर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है. इसलिए 2024 में बीजेपी को जिताइयेगा और जंगलराज को सत्ता से बाहर निकालना हम सबका मकसद है.
चंपारण में विकास के कामों का जिक्र : बीजेपी के काम को गिनाते हुए शाह ने कहा कि, सोमेश्वर मंदिर को प्रसाद योजना के तहत लिया गया है. चंपारण जिले में करीब 80 हजार लोगों को कार्ड दिये गए. नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को कोशिश से मुजफ्फरपुर से सुगौली तक रेल मार्ग का दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. जिले में करीब 500 करोड़ का काम हो रहा हैं. पश्चिम चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे है. वाल्मिकीनगर रामायण सर्किट से जुड़ने वाला है.
आरजेडी और कांग्रेस का हिसाब बताएं नीतीश - शाह : गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी तब बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से 2019 तक बिहार को सिर्फ 9 हजार करोड़ रुपये दिए. आज मैं मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं. अगर हिम्मत है तो हिसाब जनता के सामने रखें. शाह ने आगे कहा कि यूपीए की सरकार ने 1.36 लाख करोड़ कर निर्धारण नीतीथ के तहत बिहार को दिया था लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 2.83 लाख करोड़ कर दिया.
तेजस्वी को सीएम बनाने की तारीख बताएं नीतीश : इसी के साथ शाह ने अपने संबोधन में डील का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का जो वादा किया है, उसकी तारीख बताएं. अगर वादा किया है तो तारीख बताने में डर कैसा. तेजस्वी को कब सीएम बनाएंगे, तारीख बता दीजिए. सब जानते है कि तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने से एक बार फिर बिहार में जंगलराज वापस आ जाएगा.
नीतीश ने लालू के दवाब में जमीन नहीं दी - शाह :अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि बिहार को पीएम मोदी ने 15 हजार करोड़ के 3 हाइवे के प्रोजेक्ट दिए. जिसमें बेतिया-पटना तमकुहीं, गोरखपुर-गिलीगुड़ी और बेतिया पटना हाइवे का निर्माण किया जाएगा. लेकिन नीतीश कुमार ने इसके लिए जमीन नहीं दी. नीतीश जी लालू यादव के दवाब में है. अब तक रक्सौल हवाई अड्डे के लिए भी जमीन नहीं मिली. शाह ने कहा कि नीतीश जी, 15 हजार करोड़ की मदद को केन्द्र से मिली है उसमें रोड़ा मत बनिए.
'नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि लालटेन को बुझाए' :गृहमंत्री ने कहा कि आज बिहार में जंगलराज फिर से लौट आया है. हत्या, डकैती, अपहरण और बलात्कर की खबरें आ रही है. शराब माफिया अपना वर्चस्व फैला रहा है. हथियार पकड़े जा रहे है. लेकिन नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि लालटेन को बुझाए. बिहार जल रहा है. इसलिए मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इस बार इन लोगों को सबक सिखाइये.
'जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल' : शाह ने अपने संबोधन में महागठबंधन की दोनों पार्टी आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल. नीतीश पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप पीएम बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए. कांग्रेस और आरजेडी के पास चले गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है. जिन लोगों ने नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनाने का शिगूफा छोड़ा, उन्हें यह समझना होगा कि प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. 2024 में मोदी जी आने वाले हैं.