दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन से आने वाले नागरिकों के लिए ब्रिटेन ने वीजा पेशकश का दायरा बढ़ाया

रूसी हमले के बाद यूक्रेन से निकलकर आने वाले यूक्रेनी नागरिकों के लिए ब्रिटेन ने अपनी वीजा पेशकश में विस्तार करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए वयस्क अभिभावकों, वरिष्ठ नागरिकों, 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों आदि को भी शामिल किया जाएगा.

UK expands visa offer
ब्रिटेन ने यूक्रेन नागरिकों के लिए वीजा दायरा बढ़ाया

By

Published : Mar 2, 2022, 7:12 AM IST

लंदन:ब्रिटेन की सरकार ने रूसी हमले के बाद यूक्रेन से निकलकर आने वाले यूक्रेनी नागरिकों के लिए अपनी वीजा पेशकश में मंगलवार को विस्तार करने की घोषणा की है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों एवं अभिभावकों समेत 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों आदि को भी इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए शामिल किया जाएगा. इस योजना की मदद से 2 लाख यूक्रेनी शरणार्थियों को ब्रिटेन में लाया जा सकता है.

जॉनसन ने अपनी पोलैंड की यात्रा के दौरान कहा कि, 'हम परिवार योजना का दायरा बढ़ा रहे हैं ताकि व्यापक स्तर पर लोग इसके लिए पात्र हो सकें. आप कुछ हजार की बात कर रहे हैं, लेकिन ये उससे भी कहीं अधिक हो सकता है.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'इसके अतिरिक्त, हम एक मानवीय योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसके जरिए ब्रिटिश कंपनियां और नागरिक, यूक्रेन के किसी नागरिक के ब्रिटेन आने के प्रायोजक हो सकते हैं.'

यह भी पढ़ें-यूक्रेन संकट: यूरोप के दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन

बता दें कि इससे पहले, ब्रिटेन ने एक योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत ब्रिटेन में बसे यूक्रेनी लोगों के करीबी रिश्तेदारों को वीजा देने की पेशकश की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details