दिल्ली

delhi

MP: महाकाल मंदिर में अब मोबाइल ले जाने पर रोक, फोन रखने के लिए किए गए ये हाईटेक इतंजाम..

By

Published : Dec 19, 2022, 2:08 PM IST

बाबा महाकाल मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद महाकाल मंदिर समिति की बैठक में फैसला लिया था कि 20 दिसंबर से मंदिर परिसर में मोबाइल पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी. (Mahakaleshwar Temple to ban mobile phone) अब महाकाल मंदिर में जाने वाले 3 प्रवेश द्वार मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम बनाए हैं, अब आने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल रखने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, साथ ही मोबाइल रखने की व्यवस्था भी हाईटेक होगी. श्रद्धालु के लिए बारकोड जारी होगा, जिसने मोबाइल रखा है उसी को मोबाइल वापस किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

महाकाल मंदिर में अब मोबाइल ले जाने पर रोक

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर रिल्स बनाने के मामले में आए दिन नए-नए विभाग सामने आ रहे थे, इसके बाद 5 दिसंबर को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में मंदिर के अंदर फोन ले जाने पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया था. निर्णय में कहा गया था कि 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अब मंदिर समिति कल से यह नियम लागू करने जा रही है. महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 गेट पर मोबाइल रखने के लिए हाईटेक क्लॉक रूम बनाए गए है, श्रद्धालु अपने मोबाइल को जब रखने पहुंचेंगे तब श्रद्धालुओं के मोबाइल का फोटो भी लिया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल जमा करने और वापस लेने वाले श्रद्धालुओं की लाइन अलग-अलग होगी, जिससे भीड़ न लगे.

हाईटेक होगी मोबाइल रखने की व्यवस्था:महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि, उज्जैन महाकाल मंदिर के सभी गेटों से एंट्री करने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल क्लॉक रूम में रखना होगा, इसके लिए श्रद्धालु अगर अपने परिवार के साथ आया है और सभी के पास मोबाइल है तो उन्हें एक साथ ट्रे में रख कर फोटो लिया जाएगा. (Mahakaleshwar Temple to ban mobile phone) इसके बाद मोबाइल धारक को वहां लगे कैमरे से फोटो निकलवाना होगा, फोटो लेते ही एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु को क्यूआर कोड वाला टोकन का प्रिंट दिया जाएगा. प्रिंट में श्रद्धालु के द्वारा दिए गए मोबाइल और खुद का फोटो सहित क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ जायेगा.

MP में महाकाल लोक से हुई 5G की शुरुआत, CM शिवराज ने कहा अब आएगी क्रांति, मिलेगी 1000MBPS की स्पीड

अभी 10 हजार मोबाइल रखने की सुविधा:महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि, "5 दिसंबर को महाकाल मंदिर समिति की बैठक में फैसला लिया गया था कि 20 दिसंबर से मोबाइल मंदिर परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाए, जिसके बाद हमें 15 दिन का समय मिला तैयारी करने के लिए. अब हमने सॉफ्टवेयर तैयार करवाकर पूरी तैयारी कर ली है, शुरुआत में एक साथ 10 हजार मोबाइल रखने की क्षमता होगी, आगे इसे और बढ़ाया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था मोबाइल जमा कराने के पश्चात, वहां बैठा कर्मचारी क्यूआर कोड जनरेट होते ही लॉकर का नंबर भक्त के टोकन पर चढ़ा देगा. दर्शन के पश्चात अपना मोबाइल लेने वाले भक्तों को क्यूआर कोड वाला टोकन दिखाकर मोबाइल ले पायेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details