दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लव जिहाद के आरोप में युवक-युवती को ट्रेन से उतारा, उज्जैन में हुई घटना का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगा कर एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की को अजमेर पहुंचने से पहले ट्रेन से उतार लिया. युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो भी बना लिया, जबकि लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं मामले में उज्जैन जीआरपी ने कहा कि दोनों के साथ मारपीट का कोई मामला सामने नहीं आया है, ऐसी शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. अब यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. आम आदमी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है.

Ujjain bajrang dal
Ujjain bajrang dal

By

Published : Jan 20, 2022, 10:55 AM IST

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद के दो मामले सामने आये हैं. पहले मामले में बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगा कर एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की को बिना पुलिस को सूचित किए ट्रेन से उतार लिया. दोनों राजस्थान के अजमेर जा रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो भी बना लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है. लड़की को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं दूसरा मामला 18 जनवरी को सामने आया था, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी थाना नानाखेड़ा पहुंचे और जबरदस्ती कार्रवाई करवाने लगे. इस मामले में लड़की के मना करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ट्रेन में मारपीट का वीडियो

आरोप: लड़की को अजमेर ले जा रहा था मुस्लिम शख्स

बजरंग दल के जिला सह संयोजक पिंटू कौशल के अनुसार, उसे सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर अजमेर लेकर जा रहा है. जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ उज्जैन स्टेशन पहुंचे और भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बी-1 कोच से दोनों को उतार लिया. युवती के माता-पिता को फोन कर बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया. युवक का नाम आतिफ शेख बताया जा रहा है, जो पहले से एक बच्चे का पिता है. इस दौरान बजरंग दल के पूर्व जिला अखाड़ा प्रमुख शैलेंद्र काले, विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख राकेश कटारिया भी मौजूद थे.

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती :पिंटू कौशल ने बताया कि युवती ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी. वह संक्रांति पर मां की तबीयत खराब होने का कहकर मायके गई थी. लेकिन जैसे ही बजरंग दल को पता चला वे स्टेशन पहुंच गए. पिंटू कौशल ने ये भी बताया कि जैसे ही युवती के माता-पिता महू से उज्जैन पहुंचे, वह उनसे माफी मांगने लगी. उसने आतिफ पर झूठ बोलकर फंसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि आतिफ से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवती ने कहा कि आतिफ ने अजमेर वाले बाबा के कई चमत्कार बताए और कहा वहीं शादी करेंगे. इस पर वह उसके झांसे में आ गई थी. हालांकि युवती और उसके माता-पिता ने आतिफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई जिस पर उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस ने बजरंग दल की गुंडागर्दी के खिलाफ भी कोई केस दर्ज नहीं किया.

आप के सांसद संजय सिंह का ट्वीट

उधर, इस मामले में संजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने इससे जुड़े ट्वीट को रीट्टवीट करते हुए लिखा है, यह न्यू इंडिया है. ट्वीट में दावा किया गया है कि ट्रेन में पकड़े गए युवक-युवती शादीशुदा थे.

पढ़ें : 'चीनी सेना ने सीमा से भारतीय युवक को किया अगवा', अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details