उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद के दो मामले सामने आये हैं. पहले मामले में बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगा कर एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की को बिना पुलिस को सूचित किए ट्रेन से उतार लिया. दोनों राजस्थान के अजमेर जा रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो भी बना लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है. लड़की को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं दूसरा मामला 18 जनवरी को सामने आया था, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी थाना नानाखेड़ा पहुंचे और जबरदस्ती कार्रवाई करवाने लगे. इस मामले में लड़की के मना करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
आरोप: लड़की को अजमेर ले जा रहा था मुस्लिम शख्स
बजरंग दल के जिला सह संयोजक पिंटू कौशल के अनुसार, उसे सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर अजमेर लेकर जा रहा है. जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ उज्जैन स्टेशन पहुंचे और भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बी-1 कोच से दोनों को उतार लिया. युवती के माता-पिता को फोन कर बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया. युवक का नाम आतिफ शेख बताया जा रहा है, जो पहले से एक बच्चे का पिता है. इस दौरान बजरंग दल के पूर्व जिला अखाड़ा प्रमुख शैलेंद्र काले, विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख राकेश कटारिया भी मौजूद थे.