चेन्नई : नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले उन्होंने बयान दिया कि लॉकडाउन को अपरिहार्य कारणों से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय शुक्रवार को जिला कलेक्टर्स के साथ हुई समीक्षा बैठक में प्राप्त इनपुट के आधार पर लिया गया है. इसके अलावा चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ परामर्श भी किया गया है.
10 मई को सुबह 4 बजे से लागू लॉकडाउन 24 मई तक जारी रहेगा. हालांकि 8 व 9 मई को राज्य सरकार ने राज्य भर में प्रतिबंधों को हटा दिया था ताकि जनता को पूर्ण लॉकडाउन से पहले तैयारी का मौका मिल सके. बैंकिंग और सरकार की सेवाएं केवल 50% कर्मचारियों के साथ जारी रहेंगी.