जम्मू :रास्ता भटक जाने की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दो लोग भारत में घुस आए थे. सेना के अधिकारियों को दोनों लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे रास्ता भटक जाने की वजह से अनजाने में एलओसी को पार गए थे. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर इनको पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पोलास गांव के सरदार अब्दुल हमीद और उनके बेटे अब्बास को भारतीय सैनिकों ने शनिवार को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में सीमा पार करने के कुछ देर बाद ही पकड़ लिया था.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बारे में किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोस्वाल ने बताया था कि पूचल के मोहम्मद रफी और दछान के गुलाम कादिर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्ति पहले भी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ नये सिरे से गुप्त सत्यापन के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.