रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Naxal affected Sukma district of Chhattisgarh) में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि दल जब गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पढ़ें :छत्तीसगढ़ : अपहरण किए गए 7 ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा