दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : मुठभेड़ में दो नक्सलियों को लगी गोली, बच्चों को बनाया था ढाल

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था.

encounter
encounter

By

Published : Dec 3, 2020, 8:10 PM IST

रांची : झारखंड के पलामू जिले के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान नक्सली फरार हो गए.

दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थीं. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बनाया था. नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे.

सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को लगी गोली

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के कमांडर महेश और विकास का दस्ता रुका हुआ है. इसी सूचना पर प्रभारी अभियान एसपी आईपीएस के विजय शंकर और सीआरपीएफ 134 बटालियन के टुआइसी टीए पैंते के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.

पुलिस को देखते ही जेजेएमपी के संतरी ने फायरिंग की. जवाब में सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने भी फायरिंग की. सुरक्षाबल जैसे ही आगे बढ़े देखा कि टीम के साथ बच्चे भी हैं. इसके बाद फायरिंग रोक दी गई.

पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, वाहन के परखच्चे उड़े

एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. मौके से एक लड़की भी भागती हुई देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details