दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की सड़कों पर बंदरों का डर दिखाकर करते थे लूट, गिरफ्तार - दिल्ली

दिल्ली में पुलिस ने बंदरों से कटवाने का डर दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी में एक ऐसा गैंग सामने आया है, जो लूट के लिए किसी हथियार का नहीं बल्कि बंदर का इस्तेमाल करता है. यह गैंग राहगीरों को अपने पाले हुए बंदरों से घेर कर फिर कटवाने का डर दिखाकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बंदर दिखाकर की लूट की वारदात

पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक, मालवीय नगर इलाके में कुछ लोगों ने एक शख्स पर बंदर छोड़ कर 6000 रुपये लूट लिए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित के तौर पर एक वकील मिला. पीड़ित ने बताया कि तीन लोगों ने उसे घेर लिया था, जिनके पास कई सारे बंदर थे और उन्होंने बंदर से कटवाने का डर दिखाकर जेब में रखे सारे 6000 रुपये लूट लिए.

आरोपी पुलिस के शिकंजे में

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी खंगाले. वहीं जांच के दौरान पुलिस को दो लोगों के बंदरों के साथ देखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान बलवान नाथ और विक्रम नाथ के रूप में हुई है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह दोनों अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर लोगों को बंदर से कटवाने का डर दिखाकर उन्हें लूटते थे.

पढ़ें -मुंबई : एनसीबी की ड्रग्स के सिलसिले में छापेमारी, 'लेडी डॉन' इकरा गिरफ्तार

पुलिस ने इनके कब्जे से दोनों बंदरों को भी पकड़कर वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details