दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाइब्रिड आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा-टीआरएफ से जुड़े हुए थे और प्रवासी मजदूरों सहित सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले करने की फिराक में थे.

two-let-hybrid-terrorists-arrested
दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2022, 10:49 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सोपोर जिले में दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 7:40 बजे तारजू थाना क्षेत्र में सेना और पुलिस ने नाका लगाकर इन आतंकियों को पकड़ा. सुरक्षा बलों ने चेकिंग के दौरान, दरपोरा डेलिना से सेर की ओर आने वाले दो संदिग्धों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया. आतंकियों के कब्जे से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच पिस्टल राउंड बरामद किए गए था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की पहचान शोपियां के रहने वाले फैजान अहमद पॉल और पुलवामा निवासी मुजम्मिल राशिद मीर के रूप में की गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए हाइब्रिड आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा-टीआरएफ से जुड़े हुए थे और प्रवासी मजदूरों सहित सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करने के लिए अवसर की तलाश में थे. अधिकारियों ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत तारज़ू पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-पुलवामा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह आतंकी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details