बेंगलुरु :बेंगलुरु पुलिस के आतंकरोधी प्रकोष्ठ और सैन्य खुफिया विभाग ने दो लोगों को अवैध फोन एक्सचेंज चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल में परिवर्तित करते थे, जिससे भारी राजस्व का नुकसान हुआ और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया.
पुलिस ने बताया कि इनके पास से दो सिम बॉक्स मिले हैं, जिससे एक समय पर 960 सिम कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि 36 वर्षीय इब्राहिम पुल्लाटी केरल के मलाप्पुरम का और गौतम बी विश्वनाथन (27) तमिलनाडु के तिरुपुर का रहने वाला है. इन्होंने इस अवैध गतिविधि के लिए शहर के छह इलाकों में 32 उपकरण लगाए थे.
पढ़ें-एनआईए ने केरल सोना तस्करी मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार किया