हरियाणा में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत. सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत सिटी थाना क्षेत्र में मायापुरी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के 3 बच्चों की फूड प्वाइजनिंग के चलते तबीयत बिगड़ गई. 3 में से 2 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार बुधवार रात को नूडल्स खाने के बाद तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी.
ये भी पढ़ें:पत्नी ने समय पर खाना नहीं बनाया तो पति ने की आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी
सोनीपत में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत: परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चे ने पहले नूडल्स खाया, फिर उसके बाद पराठे के साथ चाऊमीन खाई. इसके बाद तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में परिजनों ने बिना देरी किए तीनों बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि सोनीपत सिटी थाना क्षेत्र में स्थित मायापुरी कॉलोनी में एक मकान में भूपेंद्र, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. भूपेंद्र एक निजी कंपनी में काम करता है. भूपेंद्र के तीन बच्चे हेमा, तरुण और प्रवेश हैं. हेमा और तरुण की मौत के बाद भूपेंद्र ने सोनीपत सिटी थाना पुलिस को इसकी शिकायत की. जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
नूडल्स खाने के बाद बिगड़ी थी तीन बच्चों की तबीयत. ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: सोनीपत में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, सब्जी की रेहड़ी लगाता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
नूडल्स और पराठे के खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत: सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'हमें सूचना मिली थी कि सोनीपत की मायापुरी कॉलोनी में नूडल्स और उसके बाद पराठे के साथ चाऊमीन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान मृतक हेमा (उम्र लगभग 7 साल) और तरुण (उम्र लगभग 5 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की दोनों बच्चों की मौत किस वजह से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.'